C.G. News 11 मामलों में अवैध उत्खनन व परिवहन पर की गई कार्यवाही

द फाँलो न्यूज

सूरजपुर/२७ सितम्बर २०२३/ खनिज शाखा विभाग के अंतर्गत खनिज अमला, राजस्व अमला एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा जिले में खनिजों का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वाले अवैध उत्खनन कर्ता एवं परिवहनकर्ताओं के विरुद्ध सतत जांच व कार्यवाही की जा रही है। जांच के दौरान पत्थर, गिट्टी, मुरूम, मिट्टी ईट, रेत आदि का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते पाए जाने पर ऐसे कार्यों में संलग्न मशीनरी एवं वाहनों को नियमानुसार जप्त कर अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण का प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। सितंबर माह तक कुल ११ प्रकरण अवैध परिवहन के पाये गये है। जिसमें राजस्व विभाग से ०१ खनिज रेत, पुलिस विभाग से ०३ खनिज कोयला एवं खनिज अमला द्वारा ०७ वाहन खनिज रेत के जप्त किये गये है। खनिजों के अवैध उत्खनन के संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हांकित कर उनके संभावित पहुँच मार्ग को बाधित किया गया है। जगह-जगह बैनर एवं फ्लेक्स लगाया गया है। अवैध परिवहन के संवेदनशील क्षेत्रों के ग्रामों में सरपंच एवं ग्रामीणों के सहयोग से मुनादी कराई जा रही है।

जिससे की जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण में प्रभावी नियंत्रण हो सका है।

Back to top button
error: Content is protected !!