C.G.NEWS पर्यटक स्थल केनापारा के पोखरी खदान में नाव से कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली,

द फाँलो न्यूज

सूरजपुर के पर्यटक स्थल केनापारा के पोखरी खदान में नाव से कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली, वहीँ इस घटना के कुछ देर बाद एक अन्य युवक ने भी पोखरी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, उसे नाव चालक के साथ मिलकर पुलिस ने सुरक्षित बचा लिया,, दरअसल एसईसीएल और जिला प्रशासन के द्वारा बंद पड़े कोयला खदान को विकसित कर गहरे पानी के बीच पर्यटक स्थल बनाया गया है, जहां लोग वोटिंग का आनंद लेते हैं, वही वोटिंग के दौरान आत्महत्या के इस मामले से यह पर्यटक स्थल सवालों के घेरे में आ गया है,!

इस घटना के बाद स्थानीय लोग गहरे पानी के आसपास गोताखोरों की मांग कर रहे हैं, वही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है,!

Back to top button
error: Content is protected !!