C.G.NEWS 3 दिन में बने 36310 आयुष्मान कार्ड

द फाँलो न्यूज
सूरजपुर/ कलेक्टर संजय अग्रवाल के कुशल निर्देशन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एस. सिंह के मार्गदर्शन में शासन की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल सहायता योजना के अंतर्गत जिले में 27 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक गांव – गांव में विशेष आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर लगाकर छूटे हुए लोगों का आयुष्मान कार्ड निर्माण कराया जा रहा है ! आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग , शिक्षाविभाग, पंचायत विभाग एवं ई गवर्नेंस विभाग के कर्मचारियों का सहयोग किया जा रहा है । इस हेतु जिले में स्वास्थ्य कर्मियों ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों ,पंचायत सचिवों, रोजगार सहायकों, बैंक सखियों , एनयूएलएल की सीआरपी दीदियों तथा वीएलईयों, का लगभग 3000 यूजर आईडी तैयार कर उन्हें प्रदाय किया गया है। विशेष आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर कार्ड निर्माण शिविर के प्रथम दिवस 27 जुलाई 2023 को 9446, द्वितीय दिवस 28 जुलाई 2023 को 11138 एवं तृतीय दिवस दिनांक 29 जुलाई 2023 को 15726 इस प्रकार विगत 3 दिनों में कुल 36310 आयुष्मान कार्ड निर्माण कर लोगों को प्रदाय किया गया है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि आयुष्मान कार्ड निर्माण की यह विशेष शिविर 31 जुलाई 2023 तक तो गांव गांव में जाकर आयुष्मान कार्ड बनावाया जाएगा , भविष्य में गांव गांव में जिन कर्मचारियों एवं लोगों का यूजर आई डी बनाया गया है, उनके द्वारा छूटे हुए लोगों का आयुष्मान कार्ड का निर्माण किया जाता रहेगा। जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड नही बना होगा वे इन व्यक्तियों से संपर्क करके आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगें । कलेक्टर द्वारा जिले के लोगों से अपील किया गया है कि जिन व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाना शेष है वे सभी लोग आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं एवं बीमारी के इलाज में बीपीएल परिवार ₹500000 तक एवं एपीएल परिवार 50000 तक का निशुल्क उपचार की सुविधा पाये।
गंभीर बीमारी होने की स्थिति में मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के तहत 25 लाख रुपये तक की निशुल्क उपचार की सुविधा शासन के अनुमोदन उपरांत प्राप्त होती है इसके लिए मरीज के पास आयुष्मान कार्ड का होना अत्यंत आवश्यक है इसलिए जिले के सभी लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड अवश्य बनवाना चाहिये।