C.G. NEWS 10 करोड़ 78 लाख 20 हजार रुपए की लागत से बिहारपुर व शिवनंदनपुर बिश्रामपुर में शीघ्र होगा 02 नवीन आईटीआई व छात्रावास भवन का निर्माण

द फाँलो न्यूज

सूरजपुर/02 अगस्त 2023/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक  पारसनाथ राजवाड़े के विशेष मांग पर ओड़गी ब्लाक के बिहारपुर क्षेत्र एवं सूरजपुर ब्लॉक के शिवनंदनपुर क्षेत्र मे आई.टी.आई कॉलेज खोलने का घोषणा कराई गई थी। जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।भटगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के सार्थक प्रयास से क्षेत्र के लिए बिहारपुर व शिवनंदनपुर (बिश्रामपुर) में 02 नवीन आईटीआई व छात्रावास भवन निर्माण हेतु क्रमशः 06 करोड़ 89 लाख 18 हजार और 03 करोड़ 83 लाख 01 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। 10 करोड़ 78 लाख 20 हजार रुपए की लागत से बनने वाले इस आईटीआई भवन और छात्रावास को शीघ्र मूर्त रूप देने के लिए निरंतर सार्थक प्रयास क्षेत्र के विधायक द्वारा कराए जा रहे हैं। इसके मूर्त रूप लेने पर निःसंदेह क्षेत्र के युवाओं को कई लाभ होंगे। वो औद्योगिक क्षेत्रों के विभिन्न ट्रेडों के लिए स्किल डेवलप करेंगें। जिससे कि गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर दोनों में उन्हें स्किलड टेक्नीशियन के रूप में रोजगार का अवसर प्राप्त होगा।सूरजपुर जिला अन्तर्गत भटगांव विधानसभा का अधिकांश भाग सुदूर वनांचल क्षेत्र अन्तर्गत आता है, जहाँ तकनीकी शिक्षा का नितान्त अभाव था, क्षेत्रवासियों के मांग पर क्षेत्रीय विधायक पारस नाथ राजवाड़े द्वारा आई. टी. आई. भवन का प्रशासकीय स्वीकृति दिलाया गया है, जिससे क्षेत्र के सैकड़ों छात्रों को तकनीकी शिक्षा आसानी से प्राप्त हो सकेगा।

इसके अलावा उनके द्वारा भटगांव विधानसभा में शिक्षा के क्षेत्र में कई भी कई उत्कृष्ट कार्य किये गये हैं। जिसमें 06 नवीन आत्मानंद विद्यालय, 05 आई.टी.आई तथा 06 महाविद्यालय के प्रारंभ,होने में उनका विशेष योगदान रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!