एसआइआर में भागीदारी से मतदाता सूची होगी त्रुटिरहित- कलेक्टर
कलेक्टर ने नगर पंचायत बिश्रामपुर मे बीएलओ की ली बैठक

सूरजपुर। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में चल रहे निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण एस.आई.आर. के संबंध में कलेक्टर एस.जयवर्धन ने आज नगर पंचायत बिश्रामपुर के सभाकक्ष में गणना प्रपत्र भरने और डिजिटाइजेशन कार्य को लेकर गहन समीक्षा की। उन्होंने बैठक में उपस्थित बीएलओ को बताया कि एस.आई.आर. का उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन करना है, ताकि निर्वाचक नामावली में किसी योग्य व्यक्ति का नाम न छूटे तथा किसी अयोग्य व्यक्ति का नाम न जुडे़। उन्होेने बताया कि गणना पत्रक भरने का उद्देश्य एक ही व्यक्ति का नाम दो स्थानों पर दर्ज होने से रोकना है, साथ ही नए मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़कर उन्हें देश के लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी का अवसर देना है। उन्होंने उपस्थित समस्त बीएलओ को
एसआईआर के तहत डिजिटाइजेशन का कार्य प्राथमिकता से करने के दिशा-निर्देश दिये।
