बस और पिकअप में हुई भिड़ंत एक की मौत एक हुआ गंभीर देखें वीडियो

सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 में ग्राम दावा के समीप बस और पिकअप में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें पिकअप चालक की मौत हो गई है वहीं दूसरे की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। बीती रात लगभग 2:00 बजे हुए इस हादसे में डीबी कंपनी का पिकअप लखनपुर से शिवनगर की ओर जा रहा था तभी रायपुर से अंबिकापुर की तरफ आ रही नवीन बस में आमने सामने भिड़ंत हो गई। डीबी कंपनी के सुपरवाइजर केशव गुप्ता पिता रमेश गुप्ता उम्र 22 वर्ष ग्राम नवानगर निवासी के दोनों पैर टूट गए है तथा शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई हैं।घटना के तुरंत बाद ही स्थानीय लोगों के द्वारा संजीवनी एक्सप्रेस 108 व पुलिस को फोन से सूचना दी गई। सूचना मिलते ही एंबुलेंस 108 द्वारा मौके पर पहुंच घायलों को उपचार के लिए उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से केशव गुप्ता का प्राथमिक उपचार करने पश्चात गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया , जबकि सौरव के शव को मरक्यूरी में रखवाया गया है।घटना वाहन के सामने बैल के आ जाने से होना बताया जा रहा है,
पिकअप को ठोकर मारते हुए बस पेड़ से टकराकर पलट गई बस में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए वहीं घटना के बाद से बस चालक और कंडक्टर फरार हो गए हैं। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।