बस वं ओमनी वैन के टक्कर एक और महिला की मौत

सूरजपुर । सूरजपुर जिले के ओड़गी विकासखंड के कालामांजन में बुधवार शाम एक यात्री बस तथा ओमनी वैन में हुई जोरदार टक्कर में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी थी तथा चार लोग घायल हो गये थे जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया था। उपचार के दौरान मृत महिला की देवरानी ने भी आज दम तोड़ दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ओड़गी भैयाथान मुख्य मार्ग पर कालामांजन में बुधवार को दोपहर लगभग 2 बजे ओड़गी के तरफ से आ रही तेज रफ्तार कुंवर बस ने धरसेड़ी के तरफ से आ रहे ओमनी वैन को जबरदस्त टक्कर मार दी थी। इस हादसे में ओमनी वैन में सवार महिला कबूतरी पति मंगल की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसकी देवरानी सुशीला वं अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे। सभी घायलों को तत्काल ओड़गी अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने सभी को जिला चिकित्सालय सूरजपुर रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान आज घायल सुशीला की भी मौत हो गयी।पुलिस द्वारा इस मामले में चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। मृत वं महिलाओं के परिजनों को तत्काल ग्राम पंचायत धरसेड़ी द्वारा सहायता राशि प्रदान की गयी है।