अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर

बसदेई चौक से हटाए गए बेजाकब्जाधारी

सूरजपुर। सोमवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई अतिक्रमणकारियों के घर व दुकानों को जमीदोज कर दिया है। बसदेई चौक में यह कार्रवाई की गई है।जिससे हड़कम्प मच गया है। बताया गया है कि बसदेई चौक के समीप सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोगो ने अवैध कब्जा कर दुकान व मकान का निर्माण कराया था। जिससे सड़क सकरी हो गई थी और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पूर्व में इस अवैध अतिक्रमण की शिकायत प्रशासन से करते हुए इस पर कार्रवाई की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई थी।

जिसको जिला प्रशासन ने काफी गम्भीरता से लिया था और अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए बेजा कब्जा हटाया गया था। मगर प्रशासन के कब्जा हटाने के बाद पुनः कब्जाधारियों ने अवैध अतिक्रमण कर उक्त स्थल पर दुकान वं मकान का निर्माण कर लिया था। अतिक्रमण नहीं करने की बार बार प्रशासन के द्वारा समझाईस के बाद भी इनपर कोई असर नहीं पड़ रहा था और दिन प्रतिदिन अवैध कब्जाधारी बढ़ते जा रहे थे। एक माह पूर्व प्रशासन द्वारा 21 अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर कब्जा हटाने के लिए एक माह का समय दिया गया था।

परंतु मियाद पूरी होने के बाद भी अवैध कब्जाधारी हटने को तैयार नहीं थे।

सोमवार को एसडीएम शिवानी जायसवाल के नेतृत्व में तहसीलदार समीर शर्मा, नायब तहसीलदार इजराइल खान, राजस्व निरीक्षक रोशन मिंज, नगर पुलिस अधीक्षक एस एस पैकरा, नगर निरीक्षक विमलेश दुबे सहित बड़ी संख्या में राजस्व व पुलिस अमला मौके पर पहुंचा ओर 10 दुकानों पर बुलडोर वाली कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को जमीदोज कर दिया गया। समय आभाव के कारण 11 अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं हो सकी है। जिनपर भी एक दो दिन में कार्रवाई कर उक्त शासकीय भूमि को अवैध कब्जा मुक्त किया जाएगा। प्रभावितों में पान ठेला, फल की दुकान, होटल व किराना सहित अन्य दुकाने शामिल है।

रोजी रोटी की दुहाई

जिला प्रशासन के इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में विरोध करने महिला सामने आई थी और वे रोजी रोटी की दुहाई देकर कार्रवाई रोकने की गुहार कर रही थी।कुछ नेता भी सामने आए थे।पर इन सब का प्रशासन की टीम पर कोई असर नही हुआ।विरोध से निपटने के लिये बड़ी संख्या में पुलिस बल जिसमे महिला पुलिस बल भी शामिल थी तैनात किया गया था।जिससे शांतिपूर्ण ढंग से समूची कार्रवाई कर ली गई।

प्रशासन ने कहा है कि शीघ्र ही नगर में भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी।

 

Back to top button
error: Content is protected !!