शासकीय भूमि पर चल रहे अतिक्रमण के खेल पर प्रशासन का शिकंजा, लिस्ट तैयार, चलेगा बुलडोजर

०० अतिक्रमण हटाने गए टीम ने विरोध के बाद दी है २ दिन की मोहलत
सूरजपुर शनिवार को प्रशासन की टीम ने नगर के वार्ड क्र १० मैं सीएसपी दफ्तर व उसके बगल में किये जा रहे नवीन अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक मकान सहित तीन लोगों के प्रशासन की कार्रवाई का स्थानीय किया। जिसके बाद प्रशासन की टीम ने स्वयं से अतिक्रमण हटाने।
हिदायत के साथ दिया है कि अगर तय समय से उक्त अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो फिर प्रशासन अपने स्तर पर कार्रवाई करेगी। शनिवार को एसडीएम रवि सिंह के नेतृत्व अमला पुलिस टीम के साथ नगर लेकर अतिक्रमण पर कार्रवाई के लिए पहुंचे थे। जहां प्रशासन की तहसीलदार वर्षा बंसल, आरआई
लोगो के मकान एक बाउंड्रीवाल पर कार्रवाई शुरू करते हुए बुलडोजर चलाना प्रारम्भ किया। बीच इस जनकारी लगने पर भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी पहुंच गए और कब्जाधारियों के साथ देखते हुए प्रशासन ने आधी के साथ दो दिन का वक्त दिया है कि स्वयं से कब्जा हटा लें। नही
बाउंड्रीवाल पर बुलडोजर चला दयाशंकर सिन्हा, पटवारी मिलकर कार्रवाई का विरोध दिया है। नवीन अतिक्रमण पर रामानंद गोयल सहित राजस्व करने लगे । भारी विरोध को
एवं भाजपा के लोगों ने विरोध के वार्ड क्र १० में बुलडोजर अधूरी कार्रवाई कर इस हिदायत के लिए दो दिन का समय इस टीम ने निर्माण किये जा रहे दो तो प्रशासन अपने स्तर से
0 जारी रहेगी कार्रवाई
एसडीएम रवि सिंह ने बताया कि शासकीय भूमि पर कब्जा कर अवैध रूप बनाये जा रहे नवीन अतिक्रमण पर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। इसके लिए प्रशासन द्वारा प्रति सप्ताह अभियान चलाया जाएगा। अभियान के प्रथम चरण में वार्ड क्र १० में बस स्टैंड के आसपास पर चल रहे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई पश्चात एक से दो वर्ष पूर्व अतिक्रमण कर शासकीय भूमि में बनाये गए कब्जो पर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा। जिसके लिए सप्ताह में शनिवार का दिन तय किया गया है। आज की कार्रवाई के बाद उसी वार्ड के १५ से २० ऐसे लोगो को नोटिस जारी किया जा रहा है जिन्होंने एक से दो वर्ष पूर्व से मकान का निर्माण कराएगी।
कार्रवाई करेगी। प्रशासन के नोटिस कराया है। ऐसे नवीन अतिक्रमण कारियों को स्वयं से कब्जा हटाने के लिए नोटिस जारी कर ६ दिन का समय दिया जाएगा। उसके बाद भी अगर वे अपना कब्जा नहीं हटते है तो प्रशासन के द्वारा तय किये गए दिन में बुलडोजर वाली कार्रवाई की जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी उनकी स्वयं की होगी।
उन्होंने यह भी बताया कि जिन कब्जाधारियों पर कार्रवाई की जा रही है उनके मकान दो वर्ष पूर्व प्रशासन द्वारा किये गए सर्वे के दौरान नहीं थे। प्रशासन फिलहाल नवीन कब्जो पर कार्रवाई करेगी। जो शहर के अन्य वार्डों पर जहां शासकीय भूमि अतिक्रमण कारियों के कब्जे में है उसे भी कब्जा मुक्त से अवैध कब्जाधारियों में हड़कम्प का माहौल हैं।