भाई के घर मे भाई ने लगाई आग, जलकर घर हुआ खाख

सूरजपुर। मानसिक रूप से बीमार एक युवक ने अपने बगाई के घर मे आग लगा दिया। जिससे मकान व उसमे रखा सामान जलकर खाख ही गया है। मिली जानकारी के अनुसार रामानुजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम परशुरामपुर खरहाडा़ड पारा मे रेलवे क्रासिंग के समीप धर्मजीत का मकान है। बुधवार को किसी बात को लेकर नाराज उसके भाई अमरजीत ने घर को आग के हवाले कर दिया। घर के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले आग ने घर को अपनी चपेट मे ले लिया. आसपास के लोगो की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. मगर ज़ब तक घर व उसके अंदर रखा सामान जलकर खाख हो गया. इस आगजनी की घटना मे बड़ी क्षति हुई है। बताया गया है की आग लगाने वाला युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। मामले की शिकायत थाने मे दर्ज नहीं कराई गई है।