लकड़ी के, डंडा से मार कर उतारा मौत के घाट,पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सूरजपुर – पोड़ी निवासी बीरा बाई पति स्व. राजेश गोंड़ ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि पति राजेश के साथ अपने मायके में रहती थी, पति अपने ससुराल में घर जमाई बन कर रह रहा था, हम दोनों का कोई संतान नहीं है जिस कारण यह अपने चचेरा भाई चमन सिंह के ५ वर्षीय पुत्री को लेकर ४-५ दिन से बिना बताए अपने ससुराल मंहगई चली गई थी, दिनांक ०३.०१. २०२४ को अपने घर वापस आई तब चमन सिंह अपनी चचेरी बहन बीरा के पास जाकर यह कहते हुए कि तुम बिना बताए मेरी लड़की को कैसे ले गए कहते हुए गाली-गलौज करते हुए लकड़ी के, डंडा से मारपीट किया तब राजेश अपनी पत्नी को बीच-बचाव करने गया तब चमन ने राजेश को भी उसी लकड़ी के डंडा से मारकर गंभीर चोट पहुंचाया जिस कारण वह बेहोश होकर गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई। प्रार्थियां की रिपोर्ट थाना सूरजपुर में अपराध क्रमांक ०५/२४ धारा ३०२, २९४, ३२३ भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले में सूरजपुर पुलिस ने विवेचना के दौरान दबिश देकर आरोपी चमन सिंह पिता बिहारी लाल उम्र ३२ वर्ष निवासी ग्राम पोड़ी उपरपारा, थाना सूरजपुर को पकड़ा।

पूछताछ पर आरोपी ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त कर उसे गिरफ्तार किया है।

कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एसआई संतोष सिंह, पियुष चन्द्राकार, प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालिब शेख, विवेकानंद सिंह, राहुल गुप्ता, अदीप प्रताप सिंह, आरक्षक लक्ष्मी नारायण मिर्रे व हरिशंकर सिंह सक्रिय रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!