गोबरी नदी पर बना 20 साल में पुल हुआ क्षतिग्रस्त

कलेक्टर ने किया निरीक्षण, वैकल्पिक मार्ग तैयार करने के निर्देश

सूरजपुर। डुमरिया, कोरिया से खुटरापारा (डाबरीपारा) को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गोबरी नदी पर वर्ष 2005 में निर्मित पुल अति वर्षा के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से पुल के दोनों छोर पर बेरिकेट्स लगाकर मार्ग को बंद कर दिया है। साथ ही, फ्लैक्स लगाकर चेतावनी संबंधी सूचनाएं भी प्रदर्शित की गई हैं तथा रास्ते को डाइवर्ट किया जा रहा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर एस. जयवर्धन ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जन सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नवीन पुल के निर्माण हेतु प्राक्कलन तैयार करने और वैकल्पिक मार्ग शीघ्र तैयार करने के निर्देश भी दिए। इस मामले की जांच के लिए तहसीलदार भैयाथान की अध्यक्षता में एक जांच दल का गठन किया गया है। इस दल में लोक निर्माण विभाग (सेतु) सूरजपुर के अनुविभागीय अधिकारी वं ग्रामीण यांत्रिकी विभाग/प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सूरजपुर के अधिकारी बतौर सदस्य शामिल किए गए हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!