ब्रेकिंग सूरजपुर शासकीय वेबसाईट से आचार संहिता लगते ही हटाये जायेगें जनप्रतिनिधियों के संदंर्भ, फोटोग्राफ्स

सूरजपुर
सूरजपुर/२९ सितम्बर २०२३/ भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा आसन्न विधानसभा निर्वाचन २०२३ के लिये निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राज्य में आचार संहिता प्रभावशील हो जायेगी। विधानसभा निर्वाचन की घोषणा के त्वरीत उपरांत शासकीय वेबसाईट से जनप्रतिनिधियों के संदंर्भ, फोटोग्राफ्स आदि हटाये जाना है।
जिसका अनुपालन सभी शासकीय निगम मंडल व आयोग राज्य सरकार के सार्वजनिक उपक्रम के द्वारा किया जाना है।