ब्रेकिंग बिश्रामपुर-भटगांव मार्ग पर पासंग नाला के समीप चावल लोड ट्रक पलटी

सूरजपुर ब्रेकिंग बिश्रामपुर-भटगांव मार्ग पर पासंग नाला के समीप चावल लोड ट्रक पलटी ड्राइवर और हेल्पर समेत 6 लोग थे सवार, दो-तीन लोगों को मामूली चोंट, बड़ा हादसा टला सरकारी पीडीएस दुकानों में चावल पहुंचाने जा रही थी ट्रक सुबह 7:30 बजे की घटना, मौके पर पहुंची पुलिस बिश्रामपुर थाना इलाके का मामला