ब्रेकिंग सूरजपुर-दो बाइक की आमने सामने हुई भिड़ंत,

द फाँलो न्यूज
सुरजपुर,। जिले में दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन अलग-अलग क्षेत्रों से दुर्घटना की खबर सामने आ रही है अब तक कई लोगों की मौत भी हो चुकी है ऐसा ही रफ्तार का कर कोतवाली थाना क्षेत्र के पर्री मैं देखने को मिली जहां दो बाइक आमने-सामने जा भिड़े बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए घायल युवकों को पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां दो युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया वही एक का इलाज जिला चिकित्सालय सूरजपुर में जारी।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवारी युवक डुमरिया और पतरा पारा निवासी बताए जा रहे है फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल भर्ती करा आगे की जांच में जुट गई।