सर्प को मार कर सो गए पति पत्नी, सुबह दोनो की हो गई मौत
पड़ोसी महिला से बोले अब उठने का नही है मन

सूरजपुर।भैयाथान ग्राम बसकर में सर्पदंश से पति पत्नी की मौत हो जाने से गांव में मातम पसर गया है। वहीं बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है। बताया जाता है की मृतक तुलेश्वर उम्र 40 वर्ष तथा उसकी पत्नी नीता 38 वर्ष बीती रात आवारा पशु खेती न खाए उन्हे खेत से भगाने के लिए रात में खेत गए थे, वहां से वापस आने के बाद घर में देखा तो डंडा करेत दिखा जिसे देखते ही सांप को मार दिया और एक कोने में रख कर सो गए। सुबह होने पर जब नहीं उठे तब उनका लड़का पड़ोसी महिला को बुलाया। महिला के मुताबिक तुलेश्वर उसको बताया की शाम को घर में सर्प घुस गया था जिसे मैं मारकर उस कोने में रख दिया हूं। इसके बाद फिर सो गया अब उठने की इच्छा नहीं हो रही है मेरे भाई को फोन कर-के बुला दीजिए। मृतक महिला ने भी पड़ोसी महिला से अपने भाई को जल्दी बुलाने के लिए कहा। जब मृतक तुलेश्वर का भाई आया तो एम्बुलेंस बुलाया और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान ले गया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि पति को सूरजपुर रिफर किया गया जहाँ जिला अस्पताल में उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के चार बच्चे है जिनका रो…