बूथ लेवल अधिकारियों विशेष ग्राम सभा में होगा मतदाता सूची का वाचन

द फाँलो न्यूज
सूरजपुर/ कलेक्टर संजय अग्रवाल द्वारा छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 6 द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय में 2 अगस्त 2023 को मतदाता सूची का वाचन करते हुए विशेष ग्राम सभा का आयोजन करने का आदेश जारी किया गया है। ग्राम सभा में गणपूर्ति कराने का दायित्व सचिव, सरपंच व पंच का होगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता 01 अक्टूबर 2023 के संदर्भ में निर्वाचक नामावलियों का प्रारंभिक प्रकाशन 02 अगस्त 2023 को किया जाएगा। दावा आपत्ति प्राप्त करने की अवधि 02 से 31 अगस्त 2023 तक होगी। मतदान केंद्र पर विशेष शिविरों का आयोजन 12, 13, 19 तथा 20 अगस्त 2023, निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा। नामावली के प्रारंभिक प्रकाशन 2 अगस्त को ग्राम स्तर पर ग्राम सभा का आयोजन कर निर्वाचक नामावली के सभी संबंधित भागों का वाचन बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से किया जाना है।