मूंगफली चोरी करने के विवाद पर बोलेरो से कुचलकर हत्या

सीसीटीव्ही में वारदात कैद, चचेरे भाई को मूंगफली खाते देख लगाया था चोरी का आरोप

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिवरागुड़ी में मूंगफली के लिए एक युवक ने अपने चाचा और चचेरे भाई की बोलेरो से कुचलकर हत्या कर दी। घटना में छोटा चचेरा भाई भी घायल हो गया।आरोपी के द्वारा चाचा के छोटे बेटे पर खेत से मूंगफली चोरी करके खाने का आरोप लगाया गया था। आरोपी अपने पिता व भाई के साथ मिलकर उसकी रॉड से बेदम पिटाई भी किया था। मामला जव थाने तक पहुंचा तो आरोपी अपने चाचा और चचेरे भाई को बोलेरो वाहन से कुचल दिया। घटनास्थल पर स्थित एक घर के सीसीटीवी कैमरे में घटनाक्रम कैद हो गया है। इधर घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसके तलाश में पुलिस लगी है। जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिले के ग्राम तिवरागुड़ी निवासी त्रिवेणी रवि 41 वर्ष व नर्मदा सोनवानी चचेरे भाई हैं। दोनों गांव से बाहर अपने अपने खेतों में मूंगफली की खेती किए हैं।फ्सल लगभग तैयार हो गया है। दोनों परिवार के सदस्य मूंगफली की रखवाली करने के लिए हर दिन खेत की ओर जाते थे। सोमवार की शाम को करीब 6 बजे त्रिवेणी रवि का छोटा पुत्र करण रवि 16 वर्ष, मूंगफली की रखवाली करने खेत में गया था तथा वह खेत के किनारे बैठकर मूंगफली खा रहा था।इसी दौरान नर्मदा सोनवानी अपने पुत्रओमप्रकाश वं एक अन्य पुत्र के साथ बोलेरो से पहुंचा।इसके बाद करण पर मूंगफली चोरी करके खाने का आरोप लगाते हुए उसकी रॉड व हाथ-मुक्के से पिटाई कर दी, और उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। थोड़ी देर बाद त्रिवेणी रवि अपने बड़े पुत्र राजा बाबू के साथ मौके पर पहुंचा तो इनके साथ भी मारपीट की गई।सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने में ले आई थी।थाने में भी दोनों पक्ष आपस में विवाद करने लगे। इस दौरान ओमप्रकाश ने अपने चाचा वं उसके दोनों पुत्रों को बोलेरो चढ़ाकर मार देने की धमकी दी थी। इसके बाद थाने से त्रिवेणी रवि अपने दोनों पुत्रों राजा बाबू व करण रवि के साथ बाइक से घर जाने निकल गया। रास्ते में इनके भतीजाओमप्रकाश सहित एकअन्य ने उन्हें बोलेरो से कुचलने की कोशिश की, लेकिन वे बच गए। इसकी सूचना उन्होंने फोन पर पुलिस को दी थी। आरोप है कि पुलिस ने इनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया। रात करीब 11 बजे घर पहुंचने से पहले ग्राम नकना स्थित चौक के पास ओमप्रकाश ने तीनों को बोलेरो से इतनी तेज टक्कर मारी कि चचेरे भाई राजा बाबू की मौके पर ही मौत हो गई, चाचा त्रिवेणी रवि और करण घायल हो गए थे। घटनास्थल से तीनों पिता-पुत्रों को रामानुजनगर अस्पताल लाया गया, जांच के बाद पुलिस ने राजा बाबू को मृत घोषित कर दिया। त्रिवेणी रवि को रेफर करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाया गया, यहां देर रात 12.30 बजे इलाज के दौरान उसको मौत हो गई।

करण को सूरजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन के सुपुर्द कर दिया है। सीसीटीवी में कैद हुई करतूत चाचा और चचेरे भाइयों को बोलेरो से कुचलने की घटना नकना चौक में स्थित एक घर में लगे सीसीटीवो कैमरे में कैद हुई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपो ओमप्रकाश व बोलेरो में सवार एक अन्य फरार हो गए।

मूंगफली खाने को लेकर हुई मारपीट के बाद दोनों पक्षों को पुलिस ने थाने में बुलाया था,लेकिन गांव के अन्य बुजुर्गों वं परिवार के अन्य सदस्यों के कहने पर रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं हुई अगर पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही की होती तो दो लोगों को जान नहीं जाती। फिलहाल पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपियों के खोजबीन में जुट गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!