निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण हेतु हुआ बीएलए प्रशिक्षण सह अभिविन्यास कार्यक्रम

सूरजपुर। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रदेश में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) किया जाना संभावित है। इस कड़ी में आयोग द्वारा सर्व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के नियुक्त बूथ लेवल एजेण्ट (बीएलए) का प्रशिक्षण सह अभिविन्यास कार्यक्रम विधानसभा स्तर पर आगामी 09 से 10 अक्टूबर 2025 के बीच विभिन्न बैच में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के माध्यम से आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं।निर्वाचन आयोग के निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर वं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बीएलए प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में प्रेमचंद सोनी, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा जिले के सभी जिला स्तरीय एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया गया।इस अवसर पर बूथ लेवल अधिकारियों तथा राजनैतिक दलों के बीएलए की भूमिका, उनके दायित्वों वं विशेष गहन पुनरीक्षण की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया।