कुदरगढ़ धाम में मत्था टेककर भाजपा प्रत्याशियों ने किया चुनाव अभियान का शंखनाद

 

द फाँलो न्यूज

प्रेमनगर के भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह मरावी, भटगांव विधानसभा प्रत्याशी लक्ष्मी राजवाड़े व प्रतापपुर विधानसभा प्रत्याशी शकुंतला सिंह पोर्ते ने पूजा अर्चना कर मांगा आशीर्वाद

सूरजपुर – सूरजपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रो मे भाजपा के घोषित प्रत्याशियों ने कुदरगढ़ धाम मे मत्था टेककर व विधिवत पूजा अर्चना कर चुनाव मे जीत के लिए आशीर्वाद के साथ चुनाव अभियान का शुभारंभ कर दिया है। प्रेमनगर क्षेत्र क्रमांक 04 के भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह मरावी,भटगांव क्षेत्र क्रमांक 05 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े,प्रतापपुर क्षेत्र क्रमांक 06 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती शकुंतला पोर्ते व वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल की अगुवाई में जिले भर के भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बागेश्वरी देवी कुदरगढ़ी धाम पर पहुंच कर एक साथ तीनों प्रत्याशियों ने मत्था टेककर आशीर्वाद मांगा।इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा व जिला अध्यक्ष बाबुलाल अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र की जनता भाजपा के साथ है और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है इस बार तीनो विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी जीतेगी, कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से कार्य मे जुट जाएं, जिले में कोंग्रेस का कोई विकास कार्य नजर नही आता है जो भी बड़े काम है वो भाजपा की देन है कांग्रेस के झूठे घोषणा पत्र की पोल अब खुल चुकी है।इस दौरान तीनो प्रत्याशियों ने भी कार्यकर्ताओं से विजय संकल्प के लिए एक जुट होकर काम करने की अपील की एवं आशीर्वाद मांगा।भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी ने किया जोरदार स्वागत ओड़गी के भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी जी ने भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल के साथ सूरजपुर जिले के तीनों विधानसभा के प्रत्याशियो का कुदरगढ़ पहुंचते ही माता की चुनरी भेटकर ढोल नगाड़े के साथ जोरदार स्वागत,किया.भाजपा,प्रत्याशियों ने किया कार्यकर्ताओं के साथ सहभोज,कुदरगढ़ धाम में दर्शन पश्चात तीनों भाजपा प्रत्याशियों ने सूरजपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र से

कार्यकर्ताओं व समर्थको के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा के साथ सहभोज किया।बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!