फर्श पर जन्म, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश…

सूरजपुर. भटगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक गर्भवती मां को असहनीय दर्द में ठंडे फर्श पर अपने नवजात को जन्म देने के मामले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जांच के आदेश दिए है। बीते दिनों मानवीय संवेदना को शर्मशार करने का मामला भटगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिला। एक गर्भवती मां को असहनीय दर्द में ठंडे फर्श पर अपने नवजात को जन्म देना पड़ा, क्योंकि न डॉक्टर मौजूद था, न नर्स। पांच घंटे तक प्रसूता दर्द से तड़पती रही। उसे अस्पताल में किसी भी तरह की कोई मदद नही मिली। प्रसव के बाद पहुंचे डॉक्टर ने औपचारिकता निभाते हुए मां-बच्चे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यह लापरवाही न जननी सुरक्षा योजना की हकीकत को बयां करती है कैसे किस तरह स्वास्थ्य तंत्र कार्य करती है। इस पूरे मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि उन्होंने जांच को आदेश दिए हैं और कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।