बाइक सवार को कुचला…एक की मौत, दूसरा गंभीर…

सूरजपुर। तेज रफ़्तार हाइवा वाहन ने मोटरसाइकिल सवार एक युवक को कुचल दिया,जिससे युवक के मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया हैं। दोनों युवक ग्राम सिरसी के बताए जा रहे हैं। घायल युवक को नागरिकों की मददत से जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया हैं. जहाँ उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई हैं। घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार – भैयाथान रोड में दो युवक अपने पलसर मोटरसाईकिल क्रमांक CG 15 DH 5460 में सवार होकर सूरजपुर से जा रहे थे। इसी दौरान पसला के समीप कोयला लोड करने जा रहे CG 10 BM 4865 वाहन के चालक ने लापरवाही से तेज रफ़्तार से वाहन चलाते हुए वाहन सवार युवको को तेज ठोकर मार दिया। जिससे मोटरसाइकिल सवार एक युवक हाइवे के टायर के नीचे आ गया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उल्लेखनीय हैं की सूरजपुर जिले के भैयाथान विकासखंड क्षेत्रअंतर्गत भास्करपारा में प्रकाश इंडस्ट्री द्वारा विगत कुछ माह पूर्व कोल उतखनन वं परिवहन का कार्य शुरू किया गया है। कोल परिवहन शुरू होने के साथ ही बड़ी संख्या में बड़ी-बड़ी हाइवा वाहने कोयला परिवहन में लगे हुए हैं। प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोल वाहने सूरजपुर-भैयाथान मुख्य मार्ग से होते हुए जिला मुख्यालय सूरजपुर की सीमा महगवां चौक से रिंग रोड व माता कर्मा चौक से NH-43 से होकर बाई पास रोड से निकल जाती हैं। चूंकि उक्त मार्ग काफ़ी व्यस्तम मार्ग है। जिसके कारण 24 घंटे दोपहिया और चार पहिया वाहनों का परिचलन होता रहता हैं। उक्त मार्ग में कोल वाहने बेलगाम होकर दौड़ती हैं। इन कोल वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाने को लेकर अब तक पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया हैं। अगर इस दिशा में जल्द कोई ठोस व कारगर कदम नहीं उठाया गया तो लगातार इस प्रकार की दुर्घटनाओं की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!