सूरजपुर-पंचायत सचिव संघ के द्वारा आंदोलन के 27 वें दिन बाइक रैली निकाल

जोरदार प्रदर्शन किया गया एवं
मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
द फाँलो न्यूज
सूरजपुर जिले में ग्राम पंचायत सचिव संघ ने 16 मार्च से जिले के सभी ब्लाॅक के सभी ग्राम पंचायतों के सचिव प्रदेश पंचायत सचिव संघ के बनैर तले काम बंद, कलम बंद, अनिश्चितकालीन हड़ताल बैठे है। हड़ताल के आज 27 वें दिन न्यू बस स्टैंड में भारी संख्या में इकट्ठे होकर सचिव संघ के द्वारा प्रदर्शन किया गया। एवं न्यू बस स्टैंड से माता कर्मा चौक तक बाइक रैली निकालकर अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम रवि सिंह के हाथों मे सौंपा।
सचिव संघ के जिलाअध्यक्ष इंद्रपाल तिवारी ने बताया की पंचायत सचिवों के समर्थन में प्रदेश के 65 विधायकों के द्वारा अनुशंसा किया गया है फिर भी सरकार द्वारा दमनकारी नीति अपनाया जा रहा है ग्राम पंचायतों के सचिवों के शासकीयकरण के सबंध में सरकार के द्वारा बजट में कोई प्रावधान नहीं करने के कारण पंचायत सचिवों में काफी आक्रोश व्याप्त है, पुरे प्रदेश भर के पंचायत सचिवों ने निर्णय लिया है कि काम बंद, कलम बंद, अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि, ग्राम पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिव का बजट 2023-24 में शासकीयकरण करने पंचायत मंत्री द्वारा पिछले बार आश्वासन दिया गया था, किन्तु बजट में पंचायत सचिव के शासकीयकरण के सबंध में कोई पहल नही होने से छत्तीसगढ़ के समस्त पंचायत सचिवों में रोष व्याप्त है और 16 मार्च से सभी पंचायत सचिव काम बंद, कलम बंद, अनिश्चित कालीन हड़ताल बैठे हैं। जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, अब आगे देखने वाली बात यह होगी कि सरकार के द्वारा पंचायत सचिवों को क्या आश्वासन मिलता है और सचिवों की हड़ताल कब खत्म होती है।
हड़ताल में जिला अध्यक्ष इंद्रपाल तिवारी के अलावा चंदन गुप्ता जिला सचिव, कार्यकारिणी अध्यक्ष देव राजेंद्र सिंह, मोहम्मद आरिफ खान, जिला उपाध्यक्ष सतीश गुर्जर, मटूक धारी कुशवाहा, संजय गुप्ता, जिला सलाहकार धर्मेंद्र प्रताप सिंह, सोमारसाय तिर्की, अनवर हुसैन कोषाध्यक्ष रामकुमार राजवाड़े सह सचिव वीरेंद्र कुशवाहा प्रदीप सिंह जिला महामंत्री गिरजा शंकर सोनी मदन दास कनेरिया अशोक साहू जिला प्रवक्ता कासिम अंसारी संगठन मंत्री संजय गुप्ता रूप नारायण तिवारी, नरेश तिग्गा, हौसला प्रसाद, देवचंद राजवाड़े मीडिया प्रभारी पवन कुमार सिंह महिला मोर्चा से अनीता गुप्ता, कांति पात्रे, सुनीता सिंह, राजकुमार सिरदार,महेंद्र प्रसाद, दयाशंकर साहू, दया राजवाड़े, पुष्पा साहू, शिव शंकर अंबिका प्रसाद, मनोहर ठाकुर सेमलाल तीजू एवं समस्त सचिव मौजूद थे