स्वीप कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट परिसर से स्टेडियम ग्राउंड तक मतदाता जागरूकता के लिए बाईक रैली

सूरजपुर – स्वीप कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट परिसर से स्टेडियम ग्राउंड तक मतदाता जागरूकता के लिए बाईक रैली निकाली गई। जिसकी अगुवाई जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास द्वारा की गई। बाईक रैली को अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र पैकरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में बडी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे। बाईक रैली की शुरुआत जिला संयुक्त कार्यालय कलेक्ट्रेट से हुई। इसके साथ ही रैली का समापन शहर से होते हुए स्टेडियम ग्राउंड पर हुआ। रैली में मतदाता जागरूकता वेन भी शामिल थी। जिसके माध्यम से मतदाता जागरूकता संदेश का प्रचार शहर में किया गया। अंत में उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र पैकरा द्वारा उपस्थित जनों को मतदाता जागरूकता पर शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर पी.सी सोनी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।