सड़क किनारे गिरे पेड़ से टकराई बाईक, एक की मौत

ब्रेकिंग सूरजपुर
सूरजपुर। सड़क किनारे गिरे पेड़ से बाईक के टकरा जाने से उसमे सवार एक युवक की मौत हो गईं है। हादसा भैयाथान मे आम बगीचा के आस हुआ है.। बताया गया है की ग्राम घोसा का 23 वर्षीय प्रशांत गुप्ता बीती रात करीब 12 बजे बाईक लेकर घर से बिना कुछ बताये घर से निकला था. भैयाथान मुख्य मार्ग पर गिरे आम पेड़ से उसकी बाईक टकरा गईं। जिससे उसे गंभीर चोट आई ओर उसने दम तोड़ दिया। हादसे से परिजन सदमे मे है ओर गाँव मे मातम का माहौल है.।