नारायणपुर से बड़ी खबर आ रही है सैकड़ो शादीशुदा महिलाओं वं पुरुषों का शादी कराने
सामूहिक विवाह के लिए जोड़ों को ले जा रहे लोगों से हुई पूछताछ करते अधिकारी

द फाँलो न्यूज
सूरजपुर – रामानुजनगरः क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर में उस समय प्रशासन के अधिकारी हरकत में आए जब एक संस्थान के द्वारा सामूहिक विवाह के लिए यहां से जोड़ों को ले जाया जा रहा था। शाम करीब साढ़े पांच बजे छोटे छोटे बच्चों के साथ महिला पुरुष की भीड़ अचानक लाव लश्कर के साथ सड़क किनारे लाइन लगाकर बैठे हुए नजर आए। यह खबर अचानक क्षेत्र में फैली तो लोग भी वहां पहुंचे और पूछताछ किए जाने पर पता चला कि एक सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होकर विवाह कराने वाले जोड़ों के साथ उनके परिवार के लोग एकत्रित होकर भिलाई जाने के लिए निकले हैं और वे रेलवे स्टेशन जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे हैं। बताया गया कि किसी आस्था संस्था के द्वारा निःशक्तजनों की शादी कराई जा रही है जो 15,16 जून को होना निर्धारित है। मगर सवाल उस समय उठ खड़ा हुआ जब उन्हें लेकर जाने वाले कथित एजेंटों द्वारा उक्त विवाह के संबंध में कोई भी जानकारी सही तरीके से नहीं बताई गई। इस बीच कुछ एजेंट वहां से भाग निकले। इस खबर के फैलने के बाद महिला बाल विकास अधिकारी वर्षा अग्रवाल, नायब तहसीलदार देवनगर वं रामानुजनगर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें लेकर जाने वाली महिला एजेंटों से पूछताछ कर संस्था के लोगों से जानकारी ली गई। उक्त संस्था के पंपलेट में प्रदेश भर के 301 दिव्यांग जोड़ों की शादी कराए जाने की बात लिखी गई है। मगर यहां से जोड़ों को ले जाने वाले एजेंट यहां से कितने जोड़े जा रहे हैं यह आंकड़ा भी नहीं बता पाए। भिलाई सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे लोगों के बीच कानाफूसी हो रही थी कि 1.20 लाख रुपये मिलने की बात कही गई है, उसी झांसे में फंसकर कोरिया जिले के बेलबहरा, बचरापोंड़ी से लेकर रामानुजनगर, प्रेमनगर से बड़ी संख्या में लोग निकले हैं। महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं
00
महिला ने की थी मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या
सूरजपुरः करीब एक माह पूर्व प्रेमनगर इलाके में 22 वर्षीय महिला द्वारा रेल मालगाड़ी से कटकर आत्महत्या कर लेने के मामले में प्रताड़ना से आत्महत्या करने की पुष्टि होने पर सलका उमेश्वरपुर पुलिस, आरोपित पति के विरुद्ध धारा 306 के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पति को न्यायालय ने जेल भेज दिया है। उमेश्वरपुर चौकी के ग्राम सलका है। जहां सलका गांव से गुजरी परसा केते रेल लाइन में गर्जन नाला रेलवे ब्रिज के समीप 17 मई को चन्दननगर निवासी कौशिल्या पति अनिल सिंह गोंड़ 22 वर्ष ने रेल मालगाड़ी से कटकर आत्महत्या कर ली थी। मर्ग जांच में पुलिस ने मृतक महिला के मायके पक्ष का बयान दर्ज करने पर पाया कि मृतक महिला का पति अनिल सिंह पारिवारिक कारणों को लेकर अक्सर उसके साथ झगड़ा विवाद कर उसे प्रताड़ित करता था। जिसकी वजह से वह परेशान थी और उसने रेल मालगाड़ी से कट कर अपनी जान दे दी। प्रताड़ना की वजह से आत्महत्या करने की पुष्टि होने पर सलका उमेश्वरपुर पुलिस ने आरोपित पति अनिल सिंह पिता एतवार साय गोंड़ 25 वर्ष निवासी चंदननगर थाना प्रेमनगर के विरुद्ध धारा 306 के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को उसे सूरजपुर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।