बडी खबर नशेड़ी ने पत्नी को उतारा मौत के घाट गया जेल

शराब पीने पर पत्नी ने लगाई फटकार तो पति ने उतारा मौत के घाट, गया जेल

सूरजपुर / रामानुजनगर। शराब पीकर घर आए पति को जब पत्नी ने फटकार लगाई तो नाराज पत्नी की बात से नाराज हुए पति ने सिर्फ मारपीट किया बल्कि मौत के घाट उतार दिया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचवटी निवासी विजय सिंह आ. सुखलाल सिंह (40 वर्ष) गत दिन ग्राम मदनपुर में घर का छप्पर मरम्मत करने गया था। इसी दौरान दोस्तों से विवाद हो गया तो शराब पीने के बाद घर पहुंचा। पति को नशे की हालत में देख पत्नी बिंदु (30 वर्ष) ने विवाद करने लगी के साथ पति को फटकार लगाने लगी। पत्नी की बात सुन पति नाराज हो गया और पत्नी पर जानलेवा हमला करते हुए बेदम पिटाई कर दी। मारपीट से पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई और पति के डर से घर से बाहर निकल गई। इधर पत्नी के गंभीर हालत को देख पति घर से फरार हो गया। इसी बीच 21 जून की तड़के महिला की घर में ही मौत हो गई। मारपीट की जानकारी लगने पर मृतिका के ससुर सुखलाल सुबह घर पहुंचा तो देखा बहू मृत हालत में पड़ी हुई थी। सुखलाल सिंह ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति के विरूद्ध धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। आज पुलिस टीम ने आरोपी पति विजय सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!