आग लगने की दो घटनाओं से बड़ा नुकसान..

सूरजपुर।जिले में शुक्रवार को आग लगने की दो घटनाओं से बड़ा नुकसान हुआ है।जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पर्री में मंगलसाय के घर मे अज्ञात कारणो से आग लग गई जिसकी सूचना पर तत्काल अग्निशमन दल के कर्मचारी साजो सामान के साथ मौके पर पहुँचे और आग पर काबू पाया।इससे कोई बड़ा नुकसान तो नही हुआ है पर आंशिक रूप से घर को नुकसान पहुचा है।दूसरी घटना रामानुजनगर के ग्राम छिंदिया में हुई है।जहाँ महाकाल के पुत्र जय सिंह ने दोपहर 2:00 बजे अपने ही घर में आग लगा दिया, इस चील चिल्लाती धूप में आग पूरी तरह से घर को अपने आगोश में ले लिया और आग की उठती लपटों के साथ वहां मौजूद आसपास के लोगों के द्वारा आग को बुझाने का पूरा प्रयास किया गया ,इसके बावजूद लगभग-लगभग समान सहित मकान जलकर खाक हो गया।