भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन ने मो० इसराईल को दिया जशपुर जिला प्रभारी का कमान

कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश संगठन ने
सूरजपुर जिले के मो० इसराईल को जशपुर का जिला प्रभारी बनाये गये, ज्ञात हो कि नवनियुक्त जशपुर प्रभारी इसराईल जमीनीस्तर से जुड़े भाजपा के कर्मठ व मिलनसार ब्यक्तित्व के धनी जो पूर्व में पार्टी के कई अहम जिम्मेदारियां भी निभा चुके हैं।इन्होंने भाजपा संगठन के संयुक्त सरगुजा में जिला कोषाध्यक्ष की दायित्व भलीभांति निभाते हुए अल्पसंख्यक समुदायों को पार्टी के बैनर तले लाकर खड़ा किये।वहीं जिला विभाजन के बाद मो० इसराईल को सूरजपुर जिले में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष की दायित्व संगठन ने सौंपी, जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी को इन्होंने भलीभांति संभाली। इस तरह अल्पसंख्यकों का पार्टी में वर्चस्व और बढ़ा, और भाजपा संगठन की वोट भी अच्छा खासा बढ़े, अनेकों जिम्मेदारियों के बीच सरगुजा संभाग के पांच जिला सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर,बलरामपुर, कोरिया, में वक़्फ़ बोर्ड- जिला वक़्फ़ समिति के अध्यक्ष की दायित्व का निर्वहन भी इन्होंने विधिवत रूप से किया, जिसमें वक़्फ़ संपत्ति, कमेटी पंजीकरण, व अन्य वक़्फ़ सम्पतियों की रख रखाव का कार्य की संचालन भी भलीभांति से की। वहीं मो० इसराईल को सूरजपुर के जिला हज प्रभारी का दायित्व भी इन्हें मिला और हाजियों को जिले में समस्त सुविधा मुहैय्या उपलब्ध कराए। इसी कड़ी में प्रदेश भाजपा संगठन अल्पसंख्यक मोर्चा में इसराईल जी को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य की दायित्व दी गई, साथ मे सरगुजा के जिला प्रभारी भी बनाये गये। अब पुनः भाजपा प्रदेश संगठन के द्वारा अल्पसंख्यक मोर्चा में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाये गए, इसी के साथ प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा संगठन के द्वारा मो० इसराईल को जिला जशपुर का जिला प्रभारी बनाया गया है। इस सम्बंध में नवनियुक्त जशपुर जिला प्रभारी मो० इसराईल ने कहा है, कि मुझे प्रदेश भाजपा संगठन ने पुनः एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। इसमें आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रूपरेखा तैयार कर जिले में अल्पसंख्यक मोर्चा संगठन को सक्रिय कर मिशन 2023 के लिए भरपूर तैयारी करानी है। जिससे आगामी चुनाव में भाजपा को अल्पसंख्यकों का वोट शत्प्रतिशत मिले। इसराईल ने आगे कहा है, की भारतीय जनता पार्टी में संगठन सरोपरि है। अल्पसंख्यक मोर्चा जिला संगठन को भी प्रदेश संगठन की दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ईमानदारी के साथ कार्य करना है। जिससे पार्टी को भरपूर लाभ मिल सके। इन्होंने आगे बताया कि सरगुजा सम्भाग में जशपुर जिला भी आता है, जहां मैने वक़्फ़ बोर्ड- वक़्फ़ समिति अध्यक्ष के रूप में पूरे सम्भाग में काम कर चुका हूँ। जशपुर जिला भी मेरे लिए चिरपरिचित पुराना जिला है। जहाँ मुझे प्रदेश संगठन के द्वारा जिला प्रभारी की दायित्व दी गई है। अवश्य ही इस जिले में अपनी जिम्मेदारियों को मैं निष्ठा व ईमानदारी निभाऊंगा।