शासकीय कन्या विद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान
अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सूरजपुर। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विश्रामपुर में किशोरी बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिलाया गया वं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमें कन्या भ्रूण हत्या निषेध अधिनियम, बाल विवाह निषेध अधिनियम, पॉक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम, सखी सेंटर वं टॉल फ्री नंबर 181,1098,112 आदि जानकारियां दी गई।