बीईओ ने दिया दुर्गा पंडाल स्कूल में न्यौता भोज. बच्चों के साथ उठाया लजीज़ व्यंजनों का लुफ्त

सुरजपुर – न्योता भोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत आज विकासखंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप चंद्राकर ने शा.प्रा.शा.भैयाथान रोड सूरजपुर एवं शा.प्रा.शा. बालक सुभाष चौक सूरजपुर के छात्र/छात्राओं को न्योता भोजन कराया और न्यौता भोज में शामिल स्कूली बच्चों के साथ संकुल के समस्त शिक्षकों ने लजीज व्यंजन का भरपूर आनंद उठाया।इस न्योता भोजन कार्यक्रम में सुनील कुमार पोर्ते , सुदर्शन राजवाड़े,सूरज कुमार सोनी, प्रदीप तिग्गा, शोभनाथ चौबे, दिनेश द्विवेदी,विकाश श्रीवास्तव, योगेश पैकरा,गौरव कटियार, अनुजनारायण दुबे,जितेन्द्र कुमार साहू,बालेश्वर साहू एवं मेजबान स्कूल की प्रधान पाठक सुश्री कल्पना मैती, सुभाष चौक स्कूल की प्रधान पाठक कनक गोयल के अलावा उर्मिला यादव, सरफराज अहमद, प्रकाश सोलंकी, श्रीमती कांता व दोनों संस्थाओं के समस्त स्टाफ सम्मिलित हुए।