मजदूरी में गोलमाल, हितग्राहियों ने की शिकायत,पीएम आवास
मजदूरी में गोलमाल, हितग्राहियों ने की शिकायत,पीएम आवास

सुरजपुर। जिले के जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम पंचायत चन्द्रमेढ़ा में पी. एम. आवास के मनरेगा की मजदूरों की राशि गमन के मामले में हितग्राहियों ने शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। सीईओ को दी शिकायत में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत चन्द्रमेढ़ा में रोजगार सहायक का पद रिक्त होने के कारण मेट और सरपंच की मिलीभगत से पी.एम. आवास के हितग्राहियों के अलावा अन्य व्यक्तियो की हाजरी भरकर अवैध तरीके से पैसो की वसूली की जा रही है। जिससे पी.एम आवास के हितग्रहियों मे आवास की मजदुरी नही मिलने से आवास निर्माण में कठिनाई हो रही है, जिसके कारण हितग्राहियो मे भारी आक्रोसित हैं।हितग्राहियों ने इसकी जॉज कि जाए एवं उचित कार्यवाही करने की मांग की है।