अंतिम संस्कार के दौरान मधुमक्खियों ने किया हमला

तीन दर्जन लोग घायल १ अप्रैल दिन सोमवार की घटना 

सूरजपुर – बिश्रामपुर। मुक्तिधाम में युवक की अंतिम संस्कार करने पहुंचे परिजनों पर मधुमक्खियां ने हमला कर ३० लोगों को घायल कर दिया। जिसमें १० लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर में इलाज कराने पहुंचे जबकि २० लोग घर पहुंच कर घरेलू उपचार में लगे हुए हैं। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शिवनंदनपुर ग्राम पंचायत निवासी मृतक विमल मेहता पिता शिवधारी मेहता का रायपुर मे किडनी का लम्बे समय से इलाज चल रहा था। कल उन्होंने अंतिम सांस ली जिनका पार्थिव शरीर लेकर परिजन एवं शुभ चिंतक रिहंद नदी मुक्तिधाम अंतिम संस्कार करने पहुंचे। अंतिम संस्कार की तैयारी चल ही रही थी कि अचानक मधुमक्खियां ने अंतिम संस्कार में पहुंचे लोगों पर कर दिया, लिससे कुछ लोग पार्थिव शरीर छोड़कर नदी में कूद कर खुद को बचाया तो कुछ लोग नदी के बालू में लेट कर जान बचाई। जो कुछ समझ पाते उन्हें मधुमक्खियां ने जख्मी कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिश्रामपुर पहुंचा दिया। जहां उन्हें आवश्यक उपचार के बाद चिकित्सालय से छुट्टी दे दी गई है। मधुमक्खियां से घायल २० लोग अपने घर पहुंच कर घरेलू उपचार कराया। इस प्रकार उपचार के पश्चात परिजनों ने मक्खियों से बचते हुए युवक का अंतिम संस्कार किया। प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया कि मृतक का भाई श्रीकांत मेहता परिजनों एवं शुभचिंतकों के साथ मुक्तिधाम संस्कार करने पहुंचे थे जहां मुक्तिधाम में लगी भगवान शंकर की प्रतिमा में मधुमक्खियों ने छाता से निकल कर अचानक लोगों को काटने पहुंच गई। जिसमें तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। लोगों ने पार्थिव शरीर को छोड़कर किसी ने बालू में तो किसी ने रेड नदी में डुबकी लगाकर अपनी जान बचाई तो कुछ घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर में भर्ती कराया गया। मधुमक्खियों का हमला शांत होने पर अंतिम संस्कार किया गया। मधुमक्खियों के हमले से ललन भारती, रोहित भारती, अजय भारती, विनय, चिवधारी मेहता, पप्पू, अभिषेक, पवन अग्रवाल, पोन्नी, राहुल भारती, पटकू, मंगल, करमु, गोजे, नान बाबू, अनिल देव सोनी, अल्का, सुमित्रा सिंह, आशिका सिंह, फातिमा, रोहित, रामकुमार, अजय, उमेश, अमन, संदीप, इक्षा सहित अन्य लोग घायल हुए हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!