आयुष स्वास्थ्य वं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

सूरजपुर। आयुष विभाग के द्वारा रजत जयंती के अवसर पर एक दिवसीय निशुल्कआयुष स्वास्थ्य वं जागरूकता शिविर का आयोजन पुराना बस स्टैंड सूरजपुर में किया गया। जिसमें सर्वप्रथम भगवान धन्वंतरि वं छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर मल्यार्पण वं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका उपाध्यक्ष शैलेश अग्रवाल, वरिष्ठ नागरिक के संयोजित लाल चंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ नागरिक संघ के पवन मित्तल,उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक संघ, रवि शंकर मिश्रा, राजेंद्र अग्रवाल, राम लखन गुप्ता, विश्वनाथ प्रताप साहू के द्वारा किया गया। एक दिवसीय आयुष जागरूकता एवं स्वस्थ शिविर में संचारी वं गैर संचारी रोगों का इलाज एवं परामर्श विशेषज्ञ आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सकों के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श किया गया। साथ ही सभी मरीजों का बीपी शुगर की जांच कर दवाइयों का वितरण किया गया। इसके साथ ही साथ योग चिकित्सा के बारे में भी बताया गया। आयुष विभाग में संचालित नेशनल प्रोग्राम के बारे में भी बताया गया, जैसे कि सियान जतन, बायोमित्र,पैलिएटिव केयर, सुप्रजा आदि के बारे में आम जनों को बताया गया। शिविर में विभाग के मुखिया जिला आयुष अधिकारी डॉ अबुल फैज,और आयुष चिकित्सक डॉ.आशुतोष सिंह,डॉ कुलदीप द्विवेदी, डॉ अनीता पैकरा, डॉ संतोष सिंह,डॉ श्रीकृष्ण त्रिपाठी, डॉ. ऋषि शुक्ला,बडॉक्टर परमेश्वर पटेल, डॉ रुद्र प्रताप राजवाड़े, डॉ राखी केसरवानी,डॉ उमेश कुमार बलानी ,डॉ लीना प्रिय क्रिकेटर,डॉ.निकिता टोप्पो,डॉ अंकित लकड़ा,डॉ निरूपा भगत,डॉक्टर कीर्ति, फार्मासिस्ट भूषण,दाऊ राम कंवर,सुनील कंवर,अजय समझदार,प्रेम, गौरी शंकर सिंह,मनीष दीपक साहू,सुभाष भास्कर,जय कुमार कुजूर,अनिल मांडवी और आयुष विभाग के अन्य स्टाफ धन साय,श्रवण राजवाड़े, राम धन, औषधाल सेवक,भूपेंद्र सिंह लैब तकनीशियन गणेश्वर पैकरा RHO की शिविर में उपस्थिति रहे।
