महाविद्यालय में हुआ आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन

शशि जायसवाल /ओडगी

सूरजपुर। जिला के ओड़गी में आयुर्वेद विभाग के डॉ राजेश शुक्ला और डॉ आर.के. पटेल ने भारतीय ज्ञान पम्परा का परिचय देते हुए छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती के अवसर पर एक दिवसीय आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन महाविद्यालय सभागार मे किया गया आयुर्वेद भारतीय चिकित्सा का प्रमुख आधार रहा है स्थानीय और ग्रामीण जन जीवन मे व्याप्त बीमारियों के इलाज हेतु आयुर्वेद कारगर सिद्ध रहा है वनो से प्राप्त विभिन्न पौधों के पत्तियाँ, छाल, जड़, फूल और रस आयुर्वेद का आधार रहा है डॉ शुक्ला ने घरेलु स्तर पर पाए जाने चिकित्सिए पौधों से अनेक बिमारियों के उपचार बतलाये साथ ही डॉ पटेल ने मानव जीवन को स्वस्थ सेहत और तंदुरस्त रहने के लिए आयुर्वेद अपनाना आवश्यक है पर अपने विचार बच्चों तक पहुंचाये और विधार्थियो की तरफ से आये प्रश्नों को बारी बारी से उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया उक्त शिविर महाविद्यालय प्राचार्य रंजीत कुमार सातपुते और आतंरिक गुणवत्ता व आश्वासन प्रकोष्ठ व वनस्पति विज्ञान विभाग के तत्वाधान मे आयोजित किया गया इस शिविर का लाभ उठाने महाविद्यालय के लगभग 70 छात्र -छात्रा उपस्थित थे शिविर आयोजन मे आईक्यूएसी प्रभारी सुश्री अनुराधा तिर्की सहायक प्राध्यापक,दिनेश कुमार, राहुल साव डॉ अनिल डॉ सुजीत की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Back to top button
error: Content is protected !!