विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम

सूरजपुर /०२ दिसंबर २०२३/ माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के दिशा निर्देशन में जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर गोविन्द नारायण जांगड़े जी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर के माननीय डॉली ध्रुव के निर्देशन में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सूरजपुर, कटोरी, सत्तीपारा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिहारपुर चांदनी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव व प्रतापपुर में एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को एचआईवी एड्स जैसी खतरनाक बीमारी से संरक्षण व बीमारी के लक्षण और सावधानी तथा उपचार के संबंध में जानकारी प्रदान करने के साथ साथ लोगों को आगामी १६ दिसंबर २०२३ आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत अन्य विधिक विषयों पर जानकारी प्रदान की गई।

शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पैरा लीगल वॉलिंटियर्स प्रियंका यादव ,राजिया खान, विकाश कुमार प्रजापति अक्षयवर लाल गुप्ता, चिरंजीव, कांति सिंह, नितेश कुमार साहू उपस्थित रहें।

Back to top button
error: Content is protected !!