कार से ऑटो की टक्कर हुई, विपरीत दिशा की ओर से आ रही बस से ऑटो जा भिडा,6 घायल, इलाज जारी

सूरजपुर

वरिष्ठ पत्रकार ओमकार पांडे,भी मौके पर सभी घायलों को सहयोग करते नजर आए 108 में जिला अस्पताल भिजवाने में सराहनीय योगदान रहा

सुरजपुर – जिले के ग्राम पचरा के पास के पास पंचवटी होटल के सामने एनएच 43 पर कार से ऑटो की टक्कर हुई, विपरीत दिशा की ओर से आ रही बस से ऑटो जा भिडा, जिसके बाद कई यात्री घायल हो गए, मौके पर 108 संजीवनी पहुंची, पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भिजवाया, खबर लिखे जाने तक 6 घायलों का इलाज जारी है। वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है, वही कार चालक मौके से फरार बताया जा रहा है जिसकी खोज में पुलिस लगी हुई है।

घायलों में इनका जारी है इलाज

कार ऑटो बस में हुई दुर्घटना में घायल अशोक दस, बहादुर राम, सुरेश राम, अधिसेत, घनिराम, नंदलाल शामिल है, पुलिस ने इनको अस्पताल भिजवाया और अब इनका इलाज जारी है।

Back to top button
error: Content is protected !!