प्रजापिता ब्रह्माकुमारी द्वारा चैतन्य देवियों की आकर्षक मनोहरी झांकी

सूरजपुर – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित चैतन्य देवियों की आकर्षक मनोहरी झांकी का आयोजन किया गया है, चैतन्य झांकी का उद्घाटन भ्राता लालचंद अग्रवाल, भ्राता एडवोकेट अनिल गोयल , भ्राता मुकेश अग्रवाल , आर एस मिश्रा , भूलन सिंह मराबी , भ्राता राजेश अग्रवाल महलवाला, भ्राता प्रमोद तायल,, ब्रह्माकुमारी मंजू बहन द्वारा किया गया। प्रतिवर्ष की भांति यह चैतन्य देवियों की झांकी भारतीय स्टेट बैंक के बगल में रखा गया है जिसमें मां दुर्गा का नौ रूपों कोअलग-अलग चैतन्य रूपों में दिखाया गया है मां दुर्गा मां सरस्वती, मां लक्ष्मी, मां गायत्री ,मां वैष्णवी, मां महाकाली, मां संतोषी देवी, शिव शक्ति ब्रह्माकुमारी का नौ रूपों में अलग-अलग रूप को दर्शाया गया है साथ में बगल में एक आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है इन चित्र प्रदर्शनियों के माध्यम से कैसे हम अपने जीवन को इन देवियों के समान एकाग्र बुद्धि एवं देवी गुण वाले एवं विकारों से मुक्त कैसे श्रेष्ठ जीवन बना सके, आज के मानव के अंदर एकाग्रता की कमी के कारण मन में अनेक प्रकार के मानसिक टेंशन है जिससे जीवन में दुख शांति अनेक प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है इन समस्याओं से कैसे मुक्त हो सके उसके लिए आध्यात्मिक ज्ञान बहुत जरूरी है जिससे स्वयं की पहचान एवं परमात्मा का सत्य परिचय मिलता है। राजयोग अभ्यास द्वारा जीवन में सुख, शांति ,आनंद की प्राप्ति होती है। मानसिक टेंशन दूर करने के लिए निशुल्क राजयोग मेडिटेशन शिविर का भी आयोजन किया गया है जिसका आप सभी लाभ अवश्य ले। यह झांकी दिनांक 7 से 12 तक प्रतिदिन संध्या 6:30 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक दिखाया जाएगा सभी शहरवासी चैतन्य देवियों का दर्शन करें एवं साथ में आध्यात्मिक क्षेत्र प्रदर्शनी का भी लाभ अवश्य लें।