सूरजपुर:केनापारा पर्यटन स्थल की बदहाली पर कराया ध्यानाकर्षण

सूरजपूर:कलेक्ट्रेट संजय अग्रवाल से मुलाकात कर सुभाष गोयल सदस्य राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद छत्तीसगढ़ शासन आठ सूत्री माँगो को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने बताया कि ग्राम तेलईकछार जनपद पंचायत व जिला सूरजपुर छ.ग.में स्थित केनापारा पर्यटन स्थल के संबंध में उपरोक्त विषयान्तर्गत आपका ध्यानाकर्षण करना चाहता हूं कि ग्राम पंचायत तेलईकछार जनपद पंचायत व जिला-सूरजपुर छ.ग.में स्थित केनापारा पर्यटन स्थल में जिला प्रशासन के डी.एम. एफ. व एसईसीएल के सी.एस.आर. मद से करोड़ों रूपये खर्च कर स्थल को विकसित किया गया हैपरंतु पर्यटन स्थल आज भी सुविधाओं से वंचित है, जिससे हजारो पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही शासन को भी भारी राजस्व की हानि हो रही है वन विभाग द्वारा शुसज्जीत 06 नग कमरा कोटेज बनाया गया है, जो कि उपयोग में नही आ रहा है और सुरक्षा न होने के कारण उसमें लगाये गये उपकरण सामान चोरी हो रहे है। पर्यटकों के मनोरंजन हेतु करोड़ो खर्च कर विभिन्न-विभिन्न प्रकार के उपकरण लगाये गये है जो कि आज दिनांक तक चालू नही किया गया है, जिस कारण वे सब भी देख-रेख के अभाव में खराब हो रहे है उपरोक्त स्थल पर सुरक्षा संबंधित कोई भी व्यवस्था उपलध नही है। पर्यटक स्थल पर लाखों रूपये खर्च कर कई पानी के मोटर बोट लाये गये है परंतु उसमें भी दो नग ही चालू हालत में है जिनका भी सही देख-रेख नही है स्थल पर बने दुकानों का आबंटन भी आज तक नही हो पाया है फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का भी संचालन गुणवता विहिन है।उपरोक्त स्थल पर एक सामुदायिक शौचालय की अत्यंत आवश्यकता है उपरोक्त स्थल पर पेयजल की उचित व्ययस्था नही होने से पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है!

उन्होंने जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराते हुए जिले के एक मात्र पर्यटन का केन्द्र, केनापारा पर्यटन स्थल के सुचारू संचालन व आवश्यक सुविधा प्रदान करवाने हेतु माँग की है।

Back to top button
error: Content is protected !!