विधानसभा निर्वाचन २०२३आज कुल ०८ अभ्यर्थियों ने लिया फॉर्म

१२ अभ्यर्थी ने फॉर्म किया जमा
सूरजपुर/२७ अक्टूबर २०२३/ आज सूरजपुर के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिये विधानसभा वार कुल ०८ व्यक्तियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर (०४) के लिए (०१)भटगांव (०५) के लिए ०५ एवं प्रतापपुर (०६) के लिए ०२ व्यक्तियों ने फार्म लिया। प्रेमनगर (०४) से एक ही अभ्यर्थी ने आज 03 नामांकन फॉर्म जमा किये अर्थात् प्रेमनगर से ०४ अभ्यर्थी द्वारा फॉर्म जमा किये गये। इसके साथ ही भटगांव (०५) विधानसभा से ०४ तथा प्रतापपुर (०६) विधानसभा से ०४ फॉर्म जमा किया गया। अर्थात् १२ अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन फॉर्म जमा किये गये।