पटवारी से मारपीट,आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पटवारी संघ कलम बंद,दिया धरना

सूरजपुर – कमलपुर गांव में सीमांकन के दौरान पटवारी के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पटवारी संघ आज से कलम बंद आंदोलन करते हुए थाना इससे पूर्व पटवारी संघ ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपते हुए दो दिवस में गिरफ्तारी की मांग की थी जिसमें यह कहा गया था की गिरफ्तारी नहीं होने पर कलम बंद आंदोलन किया जाएगा।कार्रवाई नहीं होने पर पटवारियो ने आंदोलन शुरू कर दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि 19 फरवरी को कमलपुर गांव में सीमांकन करने गए हल्का पटवारी मोती सिंह ठाकुर के साथ कुछ लोगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दिया और खसरा पंचशाला को भी फाड़ दिया। इस घटना की रिपोर्ट हल्का पटवारी द्वारा उच्चाधिकारियों को देते हुए कोतवाली में दर्ज कराया,मगर घटना के आठ दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है जिससे पटवारी में भय का माहौल है पटवारी को फोन से धमकी भी मिल रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पटवारी संघ ने कलम बंद आंदोलन पर जाने का निर्णय लिया है और थाना के सामने टेंट लगाकर धरना पर बैठे गये हैं। मंगलवार को आंदोलन स्थल पर नगर निरीक्षक पहुंच कर पटवारियो को आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया गया मगर पटवारी संघ जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती आंदोलन अनिश्चितकालीन जारी रखने पर अड़े हुए है।

आंदोलन में अमित सिंह,मनोज गुप्ता,मोती लाल,सतकोंन प्रताप,प्रकाश सिंह,प्रताप सिंह मंजीत यादव,रिजवान अली,सीमा रवि,सरिता नाग कुसुम आदि पटवारी शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!