आचार संहिता लगते ही जिला संयुक्त कार्यालय में संपत्ति विरूपण के तहत कार्यवाही शुरू

लोकसभा चुनाव
सूरजपुर लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचरण संहिता लगने के साथ ही संपत्ति विरूपण की कार्रवाई शुरू हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 16 मार्च से आदर्श आचारण संहिता प्रभावशील होने के तत्काल बाद जिला संयुक्त कार्यालय में संपत्ति विरूपण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन तिथि की घोषणा करने के बाद जिला कार्यालय में सम्पत्ति विरूपण के अंतर्गत राजनीतिक बैनर-पोस्टर, कैलेंडर, आदि को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।