बिहारपुर कोल्हुआ क्षेत्र में गर्मी शुरू होते ही जंगल आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है।

सूरजपुर।बिहारपुर कोल्हुआ क्षेत्र में गर्मी शुरू होते ही जंगल आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस आग पर वन विभाग द्वारा काबू पाने के कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। ऐसे में जंगल के आस-पास स्थित ग्रामीणों के घर अब आग की चपेट में आ सकते हैं। इस आग ने जंगल के बीच वन प्राणी व छोटे बड़े विशाल पेड़ों को अपने चपेट में ले लिया है वही आग के धुआँ व प्रदूषण गांव के और कई बीमारियों को न्योता दे रहे हैं कोल्हुआ, बीट क्रमांक ५७३ के जंगल में आज दोपहर में अचानक कोल्हुआ सागौन प्लांट में आग लग गई। जिससे

लगभग ५० हेक्टेयर में लगे हजारों पौधे जलकर खाक हो गये। लेकिन वन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं वही क्षेत्र में तेंदूपत्ता ठेकेदार द्वारा १० मार्च से १५ मार्च तक साखकतरन का कार्य कराया जा

रहा है। वन विभाग द्वारा अभी आरोप लगाया जाता है कि महुआ चुनने वाले अक्सर आग लगाते हैं लेकिन क्षेत्र में अभी महुआ सुनना शुरू नहीं हुआ है और क्षेत्र के सभी जंगलों में आग लगने के वजह वन संपदा जाएंगे।

को नुकसान हो रहा हैं। आग को बुझाने वन विभाग द्वारा कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। ऐसे में उन ग्रामीणों को परेशानी होगी। जिनके घर जंगल के बीच में स्थित हैं। जंगल में लगी आग का रुख अब गांव की ओर हो गया है। कोल्हुआ व बसनारा के जंगल में आग की लपटें दिखाई पड़ रही है। जंगल में भीषण आग लगने से लगे लगभग हजारों पौधा व वन प्राणियों की जान खतरे में है वही आग नहीं बुझा या गया तो कोल्हुआ से लगे गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के जंगलों में भी लपटे पहुंचने से जंगली जानवर सहित छोटे बड़े पौधे जलकर खाक हो

 

Back to top button
error: Content is protected !!