स्वामी आत्मानंद शासकीय,अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय में कला उत्सव

सूरजपुर। अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय, नवापारा, सुरजपुर में जिला स्तरीय कला उत्सव 2025-26 का भव्य वं सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भागीदारी की। लगभग विद्यार्थियों ने इस आयोजन में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय संगीत गायन वं वादन,दृश्य कला, नाटक, मूर्तिकला, लोककथा वाचन तथा अन्य अनेक कलात्मक विधाओं का प्रदर्शन किया गया। बच्चों ने अपनी कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और सांस्कृतिक विविधता की झलक प्रस्तुत की।प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन जिले के वरिष्ठ निर्णायकों कृष्ण चंद्र पूरी, कृष्ण कुमार ध्रुव तथा रमेश गुप्ता द्वारा किया गया। निर्णायकों ने प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों की प्रतिभा को उभारने और उन्हें आत्मविश्वास प्रदान करने का महत्वपूर्ण मंच हैं। विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया, जिससे बच्चों का उत्साह और भी बढ़ा।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्राचार्य श्री मनोज कुमार झा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कहा कि कला केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास की आधारशिला है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों, अतिथियों तथा विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया और इस आयोजन को सफल बनाने वाले सभी स्टाफ सदस्यों के योगदान की सराहना की।

जिला स्तरीय कला उत्सव 2025-26 का यह आयोजन विद्यार्थियों की सृजनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ जिले में सांस्कृतिक समृद्धि और सामाजिक एकता का संदेश देने में भी पूर्णत: सफल रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!