असली का दाम देकर कहीं आप नकली सामान तो नहीं खरीद रहे, बड़ी संख्या में नक़ली सामान बरामद

कौशलेंद्र कुमार यादव की रिपोर्ट

दुकान में छापेमारी में नकली नाइसिल पावडर बरामद, अपराध दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

सूरजपुर। नगर के एक दुकान से नकली नाइसिल पाऊडर बरामद किया गया है। बताया गया है कि शिकायत मिली थी कि नाइसिल कम्पनी का नकली पावडर बेचा जा रहा है। जिस पर कम्पनी के अधिकारियों ने आज यहां दबिश देकर नाइ? सिल पाऊडर कुल 118 नग बरामद किया है। जिससे कपीराईट एक्ट 1957 की धारा 6365 एवं ट्रेडमार्क एक्ट 1999 की धारा 203104 के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार कम्पनी की सूचना पर कपीराईट एक्ट 1957 की धारा 6365 एवं ट्रेडमार्क एक्ट 1999 की धारा 203, 104 मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। पुलिस के अनुसार कृष्णा स्टोर नया बाजारपारा मंडी रोड में यह छापेमारी हुई है। पुलिस के अनुसार दुकान से सफेद रंग की बोरी प्लास्टिक की बोरी में जिसमें हरा रंग का पट्टी बना है में मल्टी कलर प्लास्टिक का नाइसिल जर्म एस्पर्ट कूल हर्बल 150 द्दद्ध – 12 पीस. 50 द्दद्व का 35 वीस, 75 द्दद्व का 1 पीस, व कूल गुलाब जल 150 द्दद्व का 35 पीस, 50 द्दद्व का 9 पीस, फूल क्लासिक का 150 द्दद्व-18 पीस 50 द्दद्व-18 पीस, तथा क्लासिक 50 द्दद्व -01 पीस कुल किमती 10,000 रु0बरामद हुआ।

जिसके सबंध में नोटिस देकर जानकारी चहा गया जिसमें तत्काल कोई दस्तावेज नहीं पेश किया गया उक्त नाइसील पाऊडर को गवाहों के समक्ष जम कर सीलबंद किया गया।

बाइट – उपनिरी० पियूष चदाकर

Back to top button
error: Content is protected !!