प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 के लिए आवेदन ऑनलाइन
अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023

द फाँलो न्यूज
सूरजपुर/महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।उत्कृष्ट क्षमता रखने वाले राष्ट्रीय बाल पुरुस्कार 18 वर्ष तक के बालक एवं बालिकाओं को दिया जाता है,जो यह पुरस्कार दो वर्गों में दिए जाने हैं। बाल वीरता पुरस्कार यह पुरस्कार किसी बच्चे को उसके स्वयं जीवन के लिए जोखिम के सामने उसकी निःस्वार्थ सेवा या किसी प्रतिकूल परिस्थिति में उत्कृष्ट साहस के कार्य या असाधारण कार्य करने के लिए दिया जाता है। स्वयं या समाज के लिए गंभीर खतरे के सामने असाधारण कार्य एवं मानसिक त्वरित बुद्धि एवं दिमाग से कार्य के लिए दी जाती है। बाल उत्कृष्ट पुरस्कार यह पुरस्कार खेल, समाज सेवा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला एवं संस्कृति एवं नवाचार में उत्कृष्ट उपलब्धि एवं असाधारण योग्यता रखने वाले बालक एवं बालिकाओं को दिया जाना है। दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बालक एवं बालिकाऐं ऑनलाइन पोर्टल https:awards.gov.in पर या जिला कार्यक्रम अधिकारी या जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग संयुक्त कलेक्टर भवन सूरजपुर में आकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।
