प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत आवेदन आमंत्रित

सूरजपुर। नये स्वरोजगार उद्यमों सूक्ष्म उद्यागों की स्थापना के माध्यम से ग्रामीण वं शहरी क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों का सृजन करने के लिये प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते है। इस योजनांतर्गत आवेदक की 18 वर्ष से अधिक आयु हो, स्थानीय निवासी हो साथ ही पूर्व में किसी शासकीय योजना से लाभ न लिया हो। योजनांतर्गत विनिर्माण (उद्योग) एवं सेवा इकाई हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाता है।

विनिर्माण (उद्योग) हेतु रूपये 50.00 लाख अधिकतम एवं सेवा इकाई हेतु रूपये 20.00 लाख अधिकतम तथा मार्जिनमनी अनुदान पात्रतानुसार 15 प्रतिशत से 35 प्रतिशत तक है। आवदेक के लिए आवश्यक दस्तावेज यथा- आधार कार्ड, पेन कार्ड, फोटो, अंक सूची, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, ग्रामीण क्षेत्र प्रमाण पत्र और परियोजना प्रतिवेदन इत्यादि है ।

इच्छुक आवेदक अपना आवेदन फार्म ऑनलाईन  http://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal में अपलोड कर सकते है।

Back to top button
error: Content is protected !!