शासकीय महाविद्यालय सिलफिली में अतिथि व्याख्याता के लिए आवेदन आमंत्रित

सूरजपुर – शासकीय महाविद्यालय सिलफिली जिला सूरजपुर विषय राजनीति विज्ञान 01 वं रसायन शास्त्र 01 सहायक प्राध्यापक के रिक्त पदो के विरूद्ध अध्यापन व्यवस्था हेतु योग्य वं निर्धारित अर्हताकारी आवेदकों से अतिथि व्याख्याता अतिथि शिक्षण सहायक हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्र वं आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन 25 जुलाई को सायं 05 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा वाहक के हस्ते (कार्यालय से पावती प्राप्त करें) प्रस्तुत कर सकती है। आवेदन पत्र में अपना मोबाइल नंबर अवश्य लिखे। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।