गौधाम योजना संचालन हेतु आवेदन 10 तक

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निराश्रित, घुमंतु वं जप्त पशुओं के संरक्षण वं संवर्धन के लिए गौधाम योजना चलाई जा रही है। इसी क्रम में राज्य गौसेवा आयोग के निर्देश और कलेक्टर एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन में सूरजपुर जिले में गौधाम संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।इस योजना के तहत स्वयंसेवी संस्थाएं, एनजीओ, ट्रस्ट, फार्मर प्रोड्यूसर कंपनियां और सहकारी समितियां 10 अक्टूबर 2025 की शाम 5 बजे तक कार्यालय उपसंचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं, सूरजपुर में आवेदन जमा कर सकती हैं। गौधाम संचालन से जुड़ी जानकारी योजना का स्वरूप, भूमि की आवश्यकता, संचालन का उद्देश्य, पशु क्षमता, क्रियान्वयन एवं नियंत्रण प्रक्रिया, पात्रता, कार्यकाल, दायित्व, गौसेवा आयोग में पंजीयन की प्रक्रिया है।

अधिक जानकारी के लिए कार्यालय उपसंचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं से या जिले की आधिकारिक वेबसाइट https://www.surajpur.nic.in
से प्राप्त किया जा सकता है।

Back to top button
error: Content is protected !!