नीट मुफ्त आवासीय कोचिंग हेतु आवेदन 5 तक

सूरजपुर। एसईसीएल के सुश्रुत 2025 एसईसीएल साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा नीट 2025 की मुफ्त आवासीय कोचिंग के लिए शुरू की गई एक पहल है। जिसके तहत छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कुछ जिलों के मेधावी छात्रों को मुफ्त कोचिंग दी जाती है। इसी के अतंर्गत जिला सूरजपुर के बिश्रामपुर वं भटगांव के डीएवी पब्लिक स्कूल मे इस मुफ्त आवासीय कोचिंग का संचालन किया जायेगा। जिससे की कोयलांचल क्षेत्र के मेधावी छात्रों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण प्रदान किया जा सकें। एसईसीएल के सुश्रुत 2025 मुफ्त आवासीय कोचिंग में प्रवेश पाने के लिए विज्ञान संकाय से 12वीं में अध्ययनरत या 12वीं पास कर चुके विद्यार्थियों को अधिकारिक वेबसाइट पर 05 दिसंबर 2025 तक आवेदन करना होगा। प्रवेश परीक्षा की तिथि 07 दिसंबर निर्धारित की गई है। जिसमें प्राप्त अंक या मेरिट के आधार पर पात्र प्रतिभागियों को प्रवेश दिया जायेगा।सुश्रुत 2025 कार्यक्रम के पिछले परिणाम उत्साह जनक रहें हैं। जिसमें पहले बैच के 40 में से 39 छात्रों ने नीट 2024 में सफलता प्राप्त की।
एसईसीएल के सुश्रुत 2025 कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
ऑनलाइन लिंक एसईसीएल के सुश्रुत कार्यक्रम के लिए आवेदन एसईसीएल की आधिकारिक वेबसाइट http://secl-cil.in के माध्यम से स्वीकार किए जायेगें। आवेदन के लिए वेबसाइट पर, सीएसआर या न्यूज अनाउंसमेंट सेक्शन में एसईसीएल के सुश्रुत 2025 कार्यक्रम से संबंधित लिंक पर जाना होगा। जिसमें वांछित दस्तावेज, पात्रता वं मापदंड निर्धारित किये गये है जिन्हे पूर्ण कर उम्मीदवार अपना फॉर्म भर सकते है।
